2/21/2008

मिल गया, मिल गया, उमराव जान का गाना

मिल गया, मिल गया, उमराव जान का गाना

कुछ अरसा पहले मैंने ब्लॉग पर गायिका ऋचा शर्मा के बरे में अपना अनुभव बयां किया था। उसका गया हुआ फ़िल्म उमराव जान का गाना अगले जनम मोहे बिटिया न कीजो मुझे काफी पसंद है।कई दिनों के बाद आज ब्लाग की दुनिया मी यह गाना मिल गया। यह गाना तो सुनता था, लेकिन याद नही आ रहा था की यह किस फ़िल्म का है।

नदींम कमर के ब्लाग कोतुहल पर यह गाना मिल गया। फ़िर मुम्बई से ऋचा जी से बात हो गयी। इस गाने पर आश्वस्त हो झूम बराबर झूम प्रोग्राम को लेकर बात भी हुई। उन्होंने कहा बाजार से कैसेट खरीद कर जरा ध्यान से सुनो। अब मैं बाजार से उसे खरीदूंगा तब कुछ इस मुद्दे पर बात होगी।

रिचा शर्मा की आवाज आप भी सुने, एक दर्द का अनुभव होगा। फ़िल्म अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या की शादी के बाद रिलीज हुई थी। वैसे नदीम ने जो गाने के बोल लिखे हैं, काफी galtiyan हैं , इस कारण उसे post नही कर रहा। फ़िर भी आप उनके ब्लाग पर जाकर पढ़ सकते हैं।

1 comment:

nadeem said...

विनीत जी अब जब ये बता ही दिया है की गलतियां है..तो ज़रा वो गलतियां भी बता देते तो अच्छा होता. कम से कम आगे तो न हों.धन्यवाद