प्रणब की अमरीकी उड़ान, पर हाथ खाली
डा अजय बेहेरा
प्रणब मुखर्जी की अमरीकी यात्रा से भारत के हाथ कुछ खास हाथ नही लगा है। इस क्रम में जहाँ तक एटमी डील में टाइम फ्रेम की बात थी, उसकी रफ़्तार धीमी हुई है। यात्रा के दौरान इस मामले पर दोनों देशों के बीच अधिक प्रगति न होने के बावजूद दोनों देशों के बीच के सम्बन्ध प्रभावित नही होंगे। साथ ही, दोनों देशों के घरेलू मामलों पर भी कोई असर नही पडेगा। आशंका जताई जा रही है की अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव तक एटमी डील पर समझौता नही हो सकेगा और इसकी कोई सम्भावना दूर-दूर तक दिखायी नही दे रही है।
आगे पढने के लिए क्लिक करें... देशबंधु