8/05/2007

मुलाक़ात पी साई नाथ से

पी साई नाथ के चहरे और लेखन से भले ही आज के नए पत्रकार अनजान हो लेकिन मैगसेसे अवार्ड मिलने ले वे लोगों के नजर में आ गए। उनको अवार्ड मिलना आने वाले पत्रकारों को नई दिशा देने का कम करेगा। जहाँ सभी समाचार चैनल भूत, प्रेत और मनोरंजन को त्वोज्जो दे रहे हैं। रविवार को उनसे बातचीत हिंदुस्तान और नव भारत टाईम्स में प्रकाशित हुआ है। जारी...

फ्रेंड का दिन है यानी फ्रेंडशिप डे

फ्रेंड का दिन है यानी फ्रेंडशिप डे . बीते दिन को याद करता हूँ तो पता चलता है कि जीवन के हर मोड़ पर दोस्त की जरुरत होती है। यह अलग मामला है कि अधिकतर दोस्ती स्वार्थ के धरातल पर टिकी होती है। पुरानी कहावत है, पूरी जिन्दगी में एक दोस्त मिल जाये तो जीवन सफल समझो। पर आज सच्चे दोस्त कहॉ और दोस्ती कहॉ।
स्वार्थपरक और मतलबी दुनिया में स्वार्थ पूरा होने पर आज के तथाकथित दोस्त जान के दुसमन बन जाते हैं। मेरे दिल्ली आने पर जामिया और भारती भवन में अध्धयन के दौरान कई दोस्त बने। पत्रकारिता और शांति स्थापना से सबंधित कोर्स के दौरान भी दोस्त बने। बिहार, झारखण्ड, बंगाल, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, उत्तरांचल, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, छ्ग, आंध्र सहित सभी पूर्वोत्तर राज्यों में दोस्त हैं। कुछ अच्छे दोस्त हैं, कुछ गाहे-बगाहे याद भी करते हैं। विपरीत परिस्थिति में सहायता करने का लिए भी तैयार होते हैं।
इसी धरती पर ऐसे भी दोस्त मिले जो अपना स्वार्थ पूरा होने पर बेहतर दोस्ती का दामन छोड़ देखकर मुहँ टेडा करने को अपनी शान समझते हैं।पीठ पीछे मजाक उड़ाने में भी नहीं चुकते। बंधुओं, यह दुनिया ऎसी हैं।